कपूरथलाः सुलतानपुर लोधी रोड पर देर रात एक होटल के नजदीक खड़ी i20 कार को अचानक आग लग गई। जिसमें कार पूरी तरह से जल गई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य सुरिंदर कुमार से मिली सूचना के अनुसार देर रात लगभग 9:26 बजे सुलतानपुर लोधी रोड पर एक होटल के नजदीक खड़ी कार No. PB-09-AJ-0427 को अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे फायर अफसर हरप्रीत सिंह की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। कार में लगी आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। फिलहाल कार पूरी तरह से जल राख हो गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।