
कपूरथलाः जिले के सुलतानपुर लोधी में युवक-युवती के शव बरामद हुए है। मिली जानकारी के अनुसार राहगीर ने दोनों के शव काली बेईं में देखे, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतकों की पहचान गांव अदालत चक्क निवासी 26 वर्षीय रामबालक और 20 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 4 दिनों से लापता थे।
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के परिवारों के बीच रिश्तेदारी भी थी। शवों की सूचना मिलते ही सुलतानपुर लोधी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है। सुलतानपुर लोधी के एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।