
कपूरथला: ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेने के दावे कर रही है, लेकिन दूसरी ओर एजेंटों द्वारा लगातार लोगों से ठगी मारने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला फ्रांस भेजने के नाम पर ठगी मारने का सामने आया है। जहां सिटी पुलिस ने फ्रांस भेजने के नाम 12 लाख 39 हजार 400 सदर की ठगी मारने के आरोप में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह निवासी गांव मसीतां बस्ती भगतपुर सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि उसका बेटा परविंदर सिंह विदेश जाना चाहता था।
इस दौरान उसकी मुलाकात राज दीपक, उसकी बहन सुमन व पिता सर्बजीत निवासी फतेह नगर गोइंदवाल साहिब तरनतारन के साथ हुई। जिन्होंने उसे कहा कि वह उसके बेटे को फ्रांस भेज देंगे। 13 लाख रुपए लगेंगे। उन्होंने कहा कि अपने बेटे का पासपोर्ट व 5 लाख रुपए पहले दे दो। बाकी के रुपए बाद में लेंगे। इस दौरान अलग-अलग समय में ट्रेवल एजेंटों ने उससे 12 लाख 39 हजार 400 रुपए ले लिए।
मगर उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। कई बार उनसे अपने रुपए वापिस मांगे। लेकिन उन्होंने रुपए वापिस नहीं किए। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर आरोपियों पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।