
कपूरथलाः बेगोवाल में उस समय शोक की लहर फैल गई जब संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी शहर में एक अज्ञात कार चालक द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक दुकान के बाहर काम कर रहे बेगोवाल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मृतक जिला कपूरथला के शहर बेगोवाल का रहने वाला व्यक्ति है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र वसन सिंह निवासी अवाना रोड बेगोवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत व्यक्ति अमेरिका के मिसिसिपी में एक स्टोर पर काम करता था और वह अपने काम के दौरान बाहर खड़ा था। मृतक युवक के पिता वसन सिंह ने बताया कि बेटा जसवीर सिंह 40 लाख रुपये का कर्ज उठाकर विदेश में पैसे कमाने गया था। उन्होंने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की है और एक लड़का है। उन्होंने बताया कि उसका भाई भी विदेश में रहता है।
पिता ने कहा कि बेटा स्टोर के बाहर खड़ा था। इस दौरान कार में सवार 2 से 3 अज्ञात लोगों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि हमलावारों ने घटना को क्यों अंजाम दिया है। जसवीर सिंह के पिता ने प्रशासन से मांग की है कि बेटे के परिवार को बाहर बुलाया जाए ताकि उसके बच्चे आखिरी बार अपने पिता को एक साथ देख सकें।