
कपूरथला/चंद्र शेखर कालिया। अमृतसर रोड पर सत्यनारायण मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर अपनी मां के साथ घर जा रहे चूहड़वाल चूंगी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर गुरमीत चंद और उनकी माता गुरबचन कौर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर के मां की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल गुरमीत चंद को प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर रैफर कर दिया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना सिटी की पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद घायल सब-इंस्पेक्टर और मां आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को कई बार फोन कर हादसे की जानकारी दी लेकिन फोन नहीं उठाया गया। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे थाना कोतवाली की पुलिस ने घायलों को पुलिस जीप में बैठाकर सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया। समय पर उपचार नहीं मिलने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल गुरमीत चंद को प्राथमिक उपचार के बाद जलंधर के निजी अस्पताल लिए उसको रैफर कर दिया गया है।थाना सिटी के एएसआइ कुलविदर सिंह ने बताया कि थाना सिटी में तैनात वायरलेस आपरेटर सब-इंसपेक्टर गुरमीत चंद अपनी माता गुरबचन कौर के साथ बाइक पर सिविल अस्पताल में दाखिल अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे। लौटने के दौरान जब वह सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित अमृतसर रोड पर पहुंचे तो जलंधर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस को बार-बार सूचना देने पर भी किसी ने भी फोन नही उठाया। राहगीरों ने थाना कोतवाली की पुलिस कर्मचारियों की सहायता से उसको सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। थाना सिटी के एसएचओ हरजिदंर सिंह का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जिस रास्ते से कार चालक फरार हुआ है वहां पर लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाल कर जांच की जाएगी। अज्ञात कार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।