
कपूरथला/चंद्र शेखर कालिया। सांझ केंद्रों में मिलने वाली 14 सेवाएं अब सेवा केंद्रों में भी मुहैया करवाई जाएगी। डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि सेवा केंद्रों में लोगों को एक ही छत के नीचे 200 से अधिक सेवाएं प्रदान की जा रही है। अब गृह विभाग से संबंधित सांझ केंद्रों में मिलने वाली 14 सेवाएं सेवा केंद्रों के साथ भी जोड़ दी गई हैं।सेवा केंद्रों में मिलने वाली नई सेवाओं में शिकायत मिलने, शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी, एफआइआर या डीडीआर की कापी, सड़क हादसों में अनट्रेस रिपोर्ट की कापी, वाहन चोरी केस में अनट्रेस रिपोर्ट की कापी, लाउड स्पीकर का उपयोग करने को लेकर सर्टिफिकेट, मेला, प्रदर्शनी या खेल समारोह के लिए सर्टिफिकेट, वाहन के लिए एनओसी, वीजा के लिए पुलिस वेरीफिकेशन, किरायेदार का पुलिस वेरीफिकेशन, घरेलू हेल्प या सर्वेट वेरीफिकेशन की सेवाएं शामिल हैं।डीसी ने कहा कि यह सेवा केंद्रों के साथ जोड़ी गई नई सेवाएं ई-सेवा पोर्टल पंजाब में एकीकृत कर दी गई है। डीसी ने कहा कि सांझ केंद्रों से मिलने वाली सेवाएं सेवा केंद्रों में मिलने से सांझ केंद्रों पर काम का बोझ कम होगा तथा लोगों को भी राहत मिलेगी। डीसी ने कहा कि प्रशासन लोगों को समय पर नागरिक सेवा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होनें सेवा केंद्रों के मुलाजिमों को लोगों को समय पर सेवा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।