कपूरथला : जिले में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव सद्दूवाल निवासी कैंसर पीड़ित एक महिला को साइबर ठग ने निशाना बनाया। पीड़ित महिला के बैंक खाते से साइबर ठग ने 7.95 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़िता की पहचान लवप्रीत कौर निवासी गांव सद्दूवाल के तौर पर हुई है। पीड़िता ने बताया कि साइबर ठगों ने बिना ओटीपी लिए ही उसके खाते से पैसे निकाले है। हालांकि बैंक को शिकायत देने के बाद बैंक कर्मियों ने खाता फ्रिज कर दिया।
जिसके बाद 1 लाख 95 हज़ार वापिस भी आ गए। वहीं महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला लवप्रीत कौर के पति जगजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी लवप्रीत कैंसर की मरीज है। जिसका उपचार फरीदकोट से चल रहा है। दोनों के जॉइंट खाते में उन्होंने उसके उपचार के लिए पैसे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को सुबह लगभग 10 बजे उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 2 लाख रूपए निकलने का मैसेज आया। इसके बाद एक और मैसेज 2 लाख निकलने का आया। ऐसे कई मैसेज आते गए। उसने देखा कि उनके खाते से 7 लाख 95 हज़ार रूपए किसी ने निकाल लिए हैं।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन को लेकर कोई ओटीपी भी नहीं आया, फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए। खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे निकल गई तो उसको चिंता हुई और उसने तुरंत बैंक में जाकर कर्मियों से बात की तो लगा किसी ने उनका बैंक खाता हैक कर लिया है। जगजीत सिंह की शिकायत पर बैंक अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाते को फ्रिज करवाया और 1.95 लाख रूपए जो कि अभी तक प्रोसेस में थे, वह वापिस आ गए।
बैंक कर्मियों ने बताया कि खाताधारक ने ठग द्वारा कोई भेजा गया लिंक क्लिक किया होगा। जिस कारण उनके खाते से पैसे निकले हैं। लेकिन शिकायतकर्ता किसी भी लिंक के आने की पुष्टि नहीं कर रहा है। साइबर थाना SHO मनदीप कौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बैंक खाते की स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही साइबर ठग को काबू कर लिया जाएगा।