
जालंधर/अनिल वर्मा/वरूण अग्रवाल: वैसे तो पूरे शहर में सीवरेज ब्लाकेज के कारण हालत बुरी तरह बिगड़ चुके है। मगर जालंधर का वैस्ट हल्का सबसे अधिक प्रभावित हो चुका है। आज भाजपा के तीन पार्षद मिंटू भगत, मंजीत धीर, कमल लोच ने इलाकावासियो सहित मेयर जगदीश राजा के दफ्तर के बाहर गंदे पानी की बोतले लहरा कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
मिंटू भगत ने कहा की ईश्वर कालोनी,दशमेश नगर, न्यू दशमेश नगर, कमल विहार, तिलक नगर सहित दर्जनों कालोनियों में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज ब्लाक तथा पीने का पानी गंदा आ रहा है जिसके बारे कई बार SE सतेंदर महाजन, कमिश्नर करनेश शर्मा मेयर जगदीश राजा को शिकायतें की गई मगर डेढ़ साल बाद भी नगर निगम इस समस्या का पक्का हल नहीं कर पाया जिससे इलाका वासी गंदे पानी की वजह से बीमार हो रहे हैं। मिंटू भगत ने आरोप लगाया कि इस मामले में नगर निगम जानबूझकर राजनीतिक रंजिश निकाल रहे हैं तथा वार्ड भाजपा के होने की वजह से लोगों को जानबूझकर तंग परेशान किया जा रहा है जो कि बेहद शर्मनाक है। SE महाजन ने कहा कि इस समस्या का हल अभी नहीं हो सकता इसके लिए अभी और समय लगेगा।