
आज शाम सजेगी भोले की बारात
जालंधर कैंट (गुलाटी)। श्री राम बाग कमेटी जालंधर कैंट की ओर से आज सुबह विशाल प्रभाती फेरी राम बाग दीपनगर से निकाली गई जो कैंट के सभी बाजारों से होती राम बाग पहुंची। प्रभातफेरी में बैड बाजे, हाथी, भजन गायकों सहित भारी संख्या में संगत मौजूद थी। भोले बाबा की सवारी पर पुष्प वर्षा की जा रही थी और भोले के भजनों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

आज शाम शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 से भोले नाथ की बारात सजाई जायेगी जिसमें दिल्ली का बैड, ढोल ताशे तथा सुंदर झाकिया शामिल होगी। भोले की बारात को लेकर बाजारों को रंग बिरंगे जाल व लाईटों से सजाया गया है। बारात कैंट से होती हुई दीपनगर रामबाग पहुचेगी कल राम बाग में मेले का आयोजन किया जायेगा और लंगर का आयोजन भी किया जायेगा।