थाना भार्गव कैंप एसएचओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
जालंधर (वरूण)। विजिलेंस विभाग की टीम ने कमिश्नर पुलिस के थाना भार्गव कैंप में दबिश देकर एसएचओ गुरदेव सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ट्रैवल एजेंट के लाईसैंस की पुलिस वैरिफिकेशन कलियर करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर ट्रैवल एजेंट ने विजिलैंस में शिकायत की और विजिलैंस की टीम ने नंबरी नोटो के साथ शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए भेजा और भार्गव कैंप थाना के एसएचओ गुरदेव सिंह को 10000 रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया।