
जालंधर (वरुण)। थाना कैंट की पुलिस ने शराब तस्कर और नशीले टीकों सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दीपनगर के कच्चा मोहल्ला में रहने वाला निक्का अपने ग्राहकों को शराब सप्लाई कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे 18 बोतलें सहित काबू कर लिया। इसी तरह गुप्त सूचना के आधार पर संसारपुर के बस स्टैंड से 20 नशीले टिकों सहित रोबीट उर्फ हैप्पी पुत्र रूपलाल वशी संसारपुर को काबू किया गया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।