
जालंधर कैंट (गुलाटी)। जालंधर-फगवाड़ा हाईवें पर आज सुबह प्याजों से भरा ट्रक पलट गया। जिस कारण वहां आवाजाई कुछ समय तक प्रभावित रही। मौके पर पुलिस जांच के लिए पहुंच गई थी लेकिन ट्रक चालक के वहां मौजूद न होने से ट्रक पलटने का कारण पता नहीं चल सका। सुबह करीब 9 बजे जब ट्रक पलटा तो वहां से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारे लग गई और साईड से यातायात चलता रहा।