
जालंधर (वरुण)। थाना भोगपुर की पुलिस ने ट्रक और नशीले पदार्थ सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जसपाल सिंह वासी बलाचोर के रुप में हुई है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी ट्रक नं पीबी 32 पी 9659 में सवार श्री नगर से चूरा पोस्त लेकर आ रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपी को ट्रक, 20 किलो डोडे और 750 सेब की पेटियां सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।