
जालंधर कैंट (गुलाटी)। जालंधर कैंट के रामबाग में भगवान वाल्मीकि दयावान जी के मंदिर की तरफ से रहमान पुर रोड को लगता गेट जोकि काफी समय से रामबाग कमेटी की ओर से बंद कर दिया गया था, इस मुद्दे पर आज वाल्मीकि समुदाय के लोग रामबाग कमेटी के सेवादार बाबा अशोक जी व कैशियर से बातचीत करने के लिए पहुंचे।
वाल्मीकि समुदाय के लोगों द्वारा रामबाग कमेटी के सदस्यों को बड़े विस्तार पूवर्क सारी स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया कि इस ओर से लगते नजदीकी इलाके के लोगों को ऊपर से लंम्बा पैंडा तह करके मंदिर तक आना पड़ता है, जिस कारण कई लोगों को काफी दिक्कत व परेशानी आती है। सारी बात सुनने के बाद रामबाग कमेटी की ओर से बंद पड़े गेट को खोल दिया गया। अब यह गेट सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने रामबाग कमेटी के इस फैसले की सराहना करते हुए सभी कमेटी सदस्यों का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके जालंधर कैंट के युवा नेता रोहित नाहर रोकी, गुलजार माली, रमेश रहेला, अशोक महोमा, किशन लाल सहो inता, गेजा नाहर, शम्मी सहोता, राकेश अटवाल, अशोक गिल, रवि पंडित, अशोक नाहर, राजन घई, राजेश नाहर आदि मौजूद थे।