
जालंधर/अनिल वर्मा। कूल रोड पर स्थित अग्रवाल ढाबे में पावरकॉम की इंफोर्समैंट टीम ने छापेमारी कर यहां हो रही बिजली चोरी के मामले को रंगे हाथ पकड़ा है। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां बिजली विभाग के ही एक मुलाजिम के साथ मिल कर लाखों रुपये की बिजली चोरी की जा रही है जिसके बाद यहां छापेमारी की गई।

टीम ने यहां लगे बिजली के मीटर को जब्त कर लिया और उसे लैब टैस्ट करवाया। इंफोर्समैंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजित शर्मा ने कहा कि जो बिजली का मीटर लगाया गया था उसका लोड 7 किलोवार्ड लिया गया था मगर मौके पर 42 किलोवार्ड इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसमें 24 किलोवार्ड की चोरी पकड़ी गई है।मीटर जब जब्त किया गया था तब उसमें सिर्फ 8300 यूनिट दिखाई दे रहे थे जांच के बाद पता चला कि 32350 यूनिट बिजली चोरी की गई है। जिसका बिल 2 लाख के करीब बनता है। ढाबा मालिक यह सब बिजली विभाग के मुलाजिम को रिश्वत देकर सारा खेल खेल रहा था। विभाग अब इस मामले में अग्रवाल ढाबे द्वारा पिछले सालों दौरान की गई चोरी का भी आंकड़ा लैब टैस्ट से जुटा रहा है फिलहाल इस मामले मेंं अग्रवाल ढाबे को बिजली चोरी करने पर 7.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।