
जालंधर कैंट(गुलाटी)। गांव संसारपुर में गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से वाल्मीकि धर्मशाला के प्रधान लक्की बैंस की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर संगत के लिए लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर लक्की बैंस, ओम प्रकाश, सूबेदार सतपाल सरोहा, गगनदीप, हरदयाल, गुरप्रीत, सोनू, सूबेदार हरबिलास, गोरा, अवतार सिंह, केवल राम, यादविंदर कौर, रानी, जोगिंदर कौर, सुरिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, मीना सहित अन्य मौजूद थे। लक्की बैंस ने सभी को गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी।