जालंधरः बीते दिन पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में जख्मी शूटर ने पूछताछ के दोरान अहम खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के वर्कर पर फायरिंग के मुख्यारोपी से पुछताछ के दोरान बताया कि वह 6 वेपन अपने दो साथियों दविंदर पाल सिंह और अमनदीप के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर से लेकर आया था। बिहार में चल रहे वेपन सप्लाई नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए आपोरी से गहराई से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने यह भी माना कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग के टच में था और उनकी गैंग से जुड़े गुर्गों को वेपन मुहैया करवाता था। पुलिस आरोपी के साथ जुड़े संदिग्ध युवक तथा उनकी कॉल डिटेल की जांच कर रही है।इस केस में गिरफ्तार किए तीन आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी।
क्या है मामला
बता दें कि 16 दिसंबर को जंडियाला मंजकी में आप वर्कर विवेक मट्टू पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपीयो को पकड़ा था। पुछताछ के दोरान आरोपी मनजीत ने माना था कि उसने 5 वेपन जमशेर खास एरिया में छुपा कर रखे हैं। पुलिस मौके पर वेपन बरामद करते गई तो वहां आरोपी ने बरामदगी के दौरान एक वेपन से पुलिस पर ही फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मनजीत के पैर में लगी है। पुलिस नए केस में उसका रिमांड लेकर वेपन सप्लाई नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए और गहराई से पूछताछ करेगी।