
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड की ओर से कैंट के बाजारों में अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए दुकानदारों के चालान कांटे गये।कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने कैंट के मैन बाजारों में उन दुकानदारों चालान कांटे जिन्होने अपनी दुकानों के आगे सामान बाहर लगाया था और कुछ एक दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। टैक्स विभाग के सुपरिडेंट श्याम सुंदर ने बताया कि 21 दुकानदारों के चालान कांटे गये जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ था। श्याम सुंदर ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी।