जालंधर/वरुण/अनिल। थाना चार के अंतर्गत आते मोहल्ला मकदूमपुरा में एक सेलून संचालक द्वारा लॉक डाउन के बावजूद सरेआम दुकान खोलकर काम किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना 4 के ASI सुच्चा सिंह मौके पर पहुंचे तथा सैलून में काम करने वाले लोगों को राउंड अप कर लिया।
फोटोः अजय