
85 लाख की लागत से विधायक बावा हैनरी ने किया उद्घाटन
इलाकावासियों ने किया पार्षद राजविंदर राजा, पार्षद निर्मल सिंह निम्मा का धन्यावाद
जालंधर/अनिल वर्मा। लंबे इंतजार के बाद आज गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू सहित दर्जनों कालोनियों को नर्क से छुकटारा मिल गया। आज नार्थ हल्के के विधायक बावा हैनरी के प्रयासों के इस इलाके में 85 लाख के नए सीवरेज सिस्टम का उद्दघाटन किया गया। इस दौरान इलाकावासियों ने कहा कि यहां कई घर सीवरेज के पानी में पिछले एक साल से डूबे हुए थे और सड़कों पर सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकलता रहता था जिससे कई सड़कें भी टूट गई और खाली प्लाटों में सीवरेज का पानी ब्लाक हो गया।
मामले संबंधि कई बार इलाकावासियों ने पार्षद निर्मल सिंह निम्मा, पार्षद राजविंदर सिंह राजा के साथ निगम का घेराव किया और सम्सया का स्थाई हल करने की गुहार लगाई। मेयर जगदीश राजा, विधायक बावा हैनरी की सिफारिश के बाद नगर निगम की इंजीनियर शाखा ने इस प्रौजैक्ट की ड्राइंग बनाकर चंडीगढ़ भेजी जिसमें उपकार नगर, गांधी नगर, बलदेव नगर, जैमल नगर, अर्जन नगर, लम्मा पिंड, विवेक नगर सहित गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू, रंजीत सिंह नगर का सीवरेज फोल्ड़ीवाल भेजा जा रहा था मगर ओवरफ्लो होने के कारण गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू से पहले होली हार्ट स्कूल के बाहर सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो जाता था और आसपास के प्लाटों में जा रहा था। अब यही पानी को दो भागों में बांट दिया गया है।
ऊनगम का निगम के सुपरीडैंट इंजीनियर सतिंदर महाजन ने कहा कि अब एक पाईप को लम्मा पिंड से होते हुए जैतेवाली प्लांट के साथ जोड़ा जा रहा है तथा दूसरा हिस्सा पहले की तरह फोल्ड़ीवाली जाएगा। पानी दो भागों में बांटने के कारण अब ओवरफ्लो की सम्सया नहीं रहेगी। इस प्रौजेक्ट के लिए 85 लाख का टैंडर ठेकेदार गौरव शर्मा को मिला है जिसका वर्क आर्डर कर दिया गया है।
ऊवधा विधायक बावा हैनरी ने कहा कि इस प्रौजेक्ट को 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा तथा 24 इंच की पाईप को लंमा पिंड से जैतेवाली तक जोड़ दिया जाएगा। इससे इलाके में सीवरेज की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी। पार्षद राजविंदर राजा ने कहा कि चौधरी साहिब की दरगाह के बाहर वाली सड़क का वर्क आर्डर भी हो चुका है जल्द ही इसका काम भी शुरु करवाया जाएगा।