
वडिंग में बन रही नाजायज कालोनी की मांगी फाईल
जालन्धर/अनिल वर्मा। रामा मंडी के नजदीक स्थित गांव वडिंग में एक कालोनाईजर द्वारा बिजली की हाईटैंशन तारों के नीचे अवैध कालोनी काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस कालोनी पर कारवाई करने के लिए बीते महीने डीसी घनश्याम थौरी ने एसडीएम-1 जयइंदर सिंह को आदेश जारी किए थे मगर एक महीना बीत जाने के बाद भी बिल्डिंग विभाग के अधिकारी न तो इस नाजायज कालोनी पर डिच नहीं चला सके और न ही काम को बंद करवा गया।

आज इस मामले में एसडीएम-1 जयइंदर सिंह ने बिल्ंिडग विभाग के एटीपी रविंदर शर्मा तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजीत शर्मा को रिकार्ड पेश करने के लिए तलब किया गया है। बता दें कि इस नाजायज कालोनी के मामले में चीफ सैक्टरी तक भी शिकायतें पहुंच चुकी हैं मगर निगम प्रशासन कालोनाईजर पर अपनी मेहरबानी दिखा कारवाई नहीं कर रहा। बिल्डिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि कालोनाईजर को सभी नोटिस जारी किए जा चुके हैं और डिमोलिश आर्डर भी हो चुके हैं मगर कारवाई के लिए बीएंडआर विभाग से उन्हे डिच नहीं दी जा रही।
विभाग की लापरवाही के कारण मौत का कुंआ बनी अवैध कालोनी मेंं अब लोगों ने मकान बनाने भी शुरु कर दिए हैं अगर इस कालोनी को प्रशासन ने समय रहते डवैल्प होने से नहीं रोका तो आने वाले दिनों में यहां कोई बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बढ़ती दिखाई दे रही है।