
जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत के साथ हुए विवाद के बाद हाईकोर्ट पहुंचे मेजर सिंह को अब एक और झटका लगा है। मेजर सिंह ने इस मामले हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सिमरनजीत की 400 करोड़ की सम्पति को चैलेंज किया था। मगर इस मामले में मेजर सिंह ने उसकी सम्पति का कोई दसतावेज पेश नही किया ।हाईकोर्ट ने मेजर सिंह की याचिका को खरिज करते हुते कहा कि याचिका में जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसका कोई आधार नही।
दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी सिमरनजीत सिंह ने भी मेजर सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी मगर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले में सिमरनजीत सिंह की शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।