जालंधरः महानगर में चोरों का अतंक रुकने का नाम नही ले रहा। ताज़ा मामला शहर के अंदरूनी मोहल्ले उच्चा सुराजगंज से सामने आया है जहां जहां पर बाइक सवार लुटेरे ने सरेआम 76 साल बुज़ुर्ग महिला के कानों की बालियां लूटकर फरार हो गया। इस घटना में बुजुर्ग के कान ज़ख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने लूट से पहले कहा, ‘बीजी, इत्थे गुरुद्वारा साहब कित्थे हैं? मैं मत्था टेकणा है।’ यह पूछने पर बुजुर्ग ने उन्हैं रास्ता बता दिया। इसके कुछ मिनट बाद वह दोवारा वापस आया ओर बुजुर्ग का धन्यवाद करने बाद उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीडित बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह धूप सेंकने के लिए गली में कुर्सी पर बैठी थी। इस दौरान एक पगड़ीधारी आया ओर उससे पूछा कि बीजी, इत्थे गुरुद्वारा साहब कित्थे है? मैं मत्था टेकणा है.। उन्होंने बताया कि रास्ता बताने के तीन मिनट बाद वह फिर आकर बोला-बोला- तुहाडा बोत बोत धनवाद। इतना कहने के बाद उसने महिला के कान की बालिया व वागां छीन कर बाइक के पीछे बैठ कर निकल गया। पीडित बुजुर्ग ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके दाएं हाथ में प्लेट डाली गई थी तो दो महीने पहले कूल्हे का ऑपरेशन का हुआ था। इस घटना में उनके कूल्हे में चोट आई है।