
जालंधर कैंट (गुलाटी)। वार्ड नंबर 11 में पार्षद प्रवीणा मनु ने वार्डवासियों को सरकार की ओर से आया राशन वितरण किया गया। इस मौके पर उनके साथ विधायक राजिन्द्र बेरी तथा जिला कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष मनोज मनु भी मौजूद थे। उन्होने वार्ड के अंतर्गत आते इलाके परागपुर में लोगों को राशन बांटा गया। उन्होने बताया कि सरकार की ओर से आया राशन पूरे वार्ड में जरुतमंद लोगों को दिया जायेगा। मनोज मनु ने कहा कि सरकार की ओर स्कीमों का लाभ भी वार्डवासियों को दिया जायेगा तथा वार्ड के विकास के लिए विधायक राजिन्द्र बेरी की ओर से कई प्रयास किये जा रहे है । पार्षद प्रवीणा मनु ने विधायक राजिन्द्र बेरी का आभार प्रकट किया गया।