
जालंधर कैंट (गुलाटी)। दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व उनकी सुरक्षा हेतू हैल्थ टीम के साथ कैंट पुलिस द्वारा रामामंडी चौंक पर वाहन चालकों की जांच के लिए आम जनता के सैंपल लिए व इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया। इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि बिना मास्क वालों को नियमित रूप से मास्क पहनकर बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया व साथ ही बिना वजह बाहर न निकलने के लिए भी कह जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना को काबू पाने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा लोगों का भी इसमें सहयोग जरूरी है।