
जालंधर कैंट (गुलाटी)। लविगं पाअ फाउंडेशन का उद्घाटन विधायक राजिन्द्र बेरी ने अपने करकमलों से दीपनगर में किया गया। इस अवसर पर फाऊंडेशन के अमित जैन ने बताया कि इस फाऊंडेशन का उद्देश्य आवारा जानवारों का ईलाज करना। उनके लिए खाने का प्रबंध करना तथा रहने के लिए जगह बनाना है। जैन ने बताया कि फाऊंडेशन की ओर से एक एम्बुलेस तैयार की गई है जो इन बेजुबान जानवारों के ईलाज के लिए मददगार साबित होगी। इस फाऊंडेशन का उद्घाटन विधायक राजिनद्र बेरी , पार्षद प्रवीणा मनु तथा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मनु द्वारा किया गया। अमित जैन ने बताया कि इस फाऊंडेशन की नींव जसबीर कौर दयोल, तथा सुरिन्दर दयोल की प्ररेणा से अमरीका में शुरु हुई, जबकि भारत में अमिल जैन, सुरिन्द्र सिंह दयोल, नीरज कुमार गुप्ता, एडवोकेट सौरव गुप्ता, विशाल कपूर, राजीव जिंदल, मोहित पुरी तथा डाक्टर अमनप्रीत सिंह भट्टी के सहयोग से शुरु की गई। विधायक राजिन्द्र बेरी ने कहा कि इस कार्य में सबको सहयोग देना चाहिए ताकि बेजुबान जानवरों को भी ईलाज मिल सके।