
जालंधर, ENS: पंजाब में 5 जिलों में हुए नगर निगम चुनाव में आप पार्टी के मेयर का ऐलान हो गया है। हालांकि अमृतसर में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्षद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। दूसरी ओर अकाली दल और भाजपा के पार्षद ने अभी तक शपथ ग्रहण नहीं की थी। जिसके चलते आज दोनों पार्टियों के पार्षदों को जालंधर में शपथ दिलाई गई। जहां शपथ ग्रहण करने के बाद वार्ड नंबर 43 से अकाली दल के पार्षद इंद्रजीत सिंह भंडोरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों द्वारा तो वह पिछले ढाई माह हो गए है लेकिन अभी तक हाउस मीटिंग ही नहीं बुलाई गई।
उन्होंने कहा कि मेयर का कहना है कि उनके पास अभी तक पॉवर नहीं है, जिसके चलते लोगों को मसले नहीं उठा पा रहे।पार्षद का कहना है कि सरकारी आकंड़ों के अनुसार वह अब भी कोई काम नहीं कर पा रहे है। पार्षद का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आज से उन्हें पॉवर मिल जाएंगी, जिसके बाद वह लोगों की आवाज को नगर निगम में उठा सकेंगे। वहीं भाजपा पार्षद विकास गिल ने कहा कि उसकी हाजरी नहीं लग रही, क्योंकि वह घरेलु मसलों के कारण नगर निगम में नहीं जा पा रहा था।
इस मामले को लेकर उसने पत्र दे दिया था और उसके बाद समय मांगा गया था। इस मामले को लेकर उन्हें आज जालंधर बुलाया गया। पार्षद के अनुसार मेयर का कहना था कि वह उन्हें लेटर दिया जाए। पार्षद का कहना है कि अभी तक उसने शपथ ही नहीं ली तो वह कैसे लेटर हेड जारी कर दें। उन्होंने कहा कि लोगों के सीवरेज की समस्या सहित कई अन्य मुद्दे है। इसी मामले को लेकर आज जालंधर में पुलिस कमिश्नर दफ्तर में बुलाया गया। जिसके बाद दोनों को आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शपथ दिलवाई गई।