
प्रिं. अनूप कुमार ने दी बधाई
जालंधर कैंट (गुलाटी)। के आर एम डी ए वी कालेज नकोदर के छात्रों ने मिनी मैराथन में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर कालेज व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।प्रिं डॉ अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मिनी मैराथन शहीद भगत सिंह मार्निंग वाकर क्लब लुधियाना द्वारा पानी बचाओ व शहर को साफ और हरा भरा बनाने के उद्देश्य से दस किलोमीटर तक
करवाई गई, जिसमें कालेज के प्रो राकेश कुमार व कोच नगिंदर सिंह के नेतृत्व में छात्र प्रियंका, सिमरन,गगन आदि ने भाग लिया। मिनी मैराथन में दस से पैंतालीस आयु वर्ग के अन्तर्गत प्रियंका ने पहला व सिमरन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सचिन और गगन ने क्रमशः छठा व सातवां स्थान प्राप्त किया।प्रिं डॉ अनूप कुमार ने कालेज के शिक्षा एवं खेल विभाग को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी शिक्षकों व छात्रों के भव्य हुंकारें के साथ कालेज बुंलदियों को छूता रहेगा। उन्होंने छात्रों को खेलों के साथ साथ पढ़ाई में भी बढ़िया कारगुज़ारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेलें हमारे शरीर व मन में संतुलन बनाती है। इस अवसर पर डॉ कमलजीत सिंह,प्रो.जसवीर सिंह उपस्थित थे