
कोरोना बचाव के लिए बोर्ड को करने होंगे उचित प्रबंध
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड की ओर से फ्लावर शो की तैयारियां जोरों से की जा रही है लेकिन इस कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए प्रशासन को कोरोना बचाव के लिए भी उचित प्रबंध करने अनिर्वय करने होगे। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर कैंट के जवाहर गार्डन में फ्लावर शो की तैयारियां जोरों से की जा रही है। गार्डन को साफ सुथरा व फूलों को लगाने का काम किया जा रहा है। सिटिजन वैल्फेयर एसोसियशन के राम सहदेव का कहना है कि प्रशासन को फ्लावर शो करवाने से पहले कोरोना के आकंडे को देखना चाहिए फिर उसके बाद फ्लावर शो करवाने के बारे में सोचना चाहिए। राम सहदेव ने कहा कि आये दिन कोरोना के मरीजों की गिनती जालंधर में बढ़ रही है और सरकार प्रशासन को इसके बचाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश बार-बार दे रही है और कैंट बोर्ड प्रशासन ऐसे माहौल में फ्लावर शो करवाने की तैयारियां कर रहा है। उन्होने कहा कि कैंट बोर्ड प्रशासन को एक बार फ्लावर शो करवाने से पहले सोचना जरुरी है। दूसरा उन्होने कहा कि कैंट बोर्ड के पास कैंट की टूटी सड़के बनाने के लिए फंड नहीं है जो अति आवश्यक है। जिसके कारण आये दिन हादसे होते रहते है और लोगों को इन्ही टूटी सड़कों से परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन बोर्ड प्रशासन इसके लिए कहता है कि उसके पास फंड नहीं है तो फ्लावर शो के लिए फंड कहा से आ रहा है।