
जालंधर कैंट (गुलाटी)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कैंट में श्री राम बाग कमेटी की ओर से प्रभात फेरी मोहल्ला नंबर 27 शिव मंदिर से निकली जा रही है। प्रभातफेरी मंदिर परिसर से निकल कर कैंट के समूचे क्षेत्र से होती हुई मंदिर में सम्पन होती है। भोले बाबा के भजनों से समूचा कैंट गूंज उठता है भारी संख्या में भक्तजन सुबह सुबह घने कोहरे में प्रभात फेरी में शामिल होकर भोले बाबा का आर्शीवाद लेते है। जगह जगह पर भोले बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा भक्तों की ओर से की जाती है और प्रभातफेरी में शामिल भक्तों के लिए विभन्नि व्यंजनों के स्टाल भी भक्तों के लिए लगाया जाते है। आज सुबह प्रभात फेरी श्री सनातन धर्म रामामंदिर में पहुची जहां मंदिर प्रधान कमल चौहान सहित अन्य मंदिर पदाधिकारियों ने स्वागत किया और आरती पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद प्रभातफेरी भरत गुलाटी के निवास स्थान पर पहुंची जहा गुलाटी परिवार की ओर से पुष्प वर्षा से प्रभारफेरी का स्वागत किया गया। भक्तों ने भजनों से समूचा माहौल शिवमंय कर दिया और आरती बाद प्रसाद का वितरण किया गया। 10 मार्च को शिव मंदिर मोह्लला नंबर 27 से श्री राम बाग कमेटी की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।