
जालंधर कैंट (गुलाटी)। बांके बिहारी मंडल जालंधर कैंट की ओर से प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रभात फेरियां बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से शुरू हो कर कैंट की परिक्रमा कर मंदिर में सम्पन्न होती है। प्रभात फेरी पर जगह-जग हपुष्प वर्षा की जाती है और श्याम बाबा के भजनों से भक्तों को निहाल किया जाता है। यह प्रभात फेरी 23 मार्च तक चलेगी।बाबा जी की पालकी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है।