
जालन्धर/अनिल वर्मा: बीते शनिवार को हुए सोढल क्षेत्र में टिंकू मर्डर केस में अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है। चाहे पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों के बाद 10 छापेमारी टीमों का गठन कर दिया गया है। जोकि हिमाचल के कई ठिकानों, दिल्ली तथा पंजाब के कई शहरों में छापेमारी कर रही है। टिंकू की हत्या के बाद मौके पर पुलिस को टिंकू का मोबाईल मिला था जिसमें कई राज छुपे होनी की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस इस मोबाईल का लॉक खुलवाने तथा पिछले काल डिटेल निकलवाने की तैयारी कर रही है।