जालंधरः विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहै। ताज़ा मामला थाना रामामंडी से सामने आया है जहां पर युवक को क्रोएशिया भेजने के नाम पर ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है। केस में आईपीसी की धारा 406 व 420 व पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले में आरोपी की पहचान काकी पिंड के मुकेश कुमार व डेविड मसीह और गांव जौहला के रहने वाले दविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को शिकायत देते हुए मुकेरियां के रहने वाले मनदीप कुमार ने बताया था कि विदेश जाने के लिए उन्होंने बीते साल अक्टूबर महीने में अपने एक परिचित के जरिए न्यू दशमेश नगर एरिया में उक्त लोगों से मुलाकात की थी और क्रोएशिया भेजने के लिए उनसे 10 लाख रुपए लिए थे। इसी तरह दो अन्य युवकों ने भी क्रोएशिया के लिए 10-10 लाख रुपए दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद उसने न तो उन्हें विदेश भेजा ओर न ही उनके पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीडित युवक ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।