
जालंधर कैंट (गुलाटी)। वार्ड नंबर 11 में बजुर्ग व विधावा पैशन का कैप लगाया गया जिसमें वार्ड के बजुर्गों व विधवा महिलाओं को पैंशन लगाने के लिए कैंप का आयोजन पार्षद प्रवीणा मनु द्वारा लगाया गया। जिसमें वार्ड के सभी बजुर्ग व विधवा महिलाओ की पैंशन लगावाने के लिए फार्म भरे गये।
इस अवसर पर पार्षद प्रवीणा मनु ने कहा कि जिन लोगों के फार्म नहीं भरे गये है। उनके फार्म भी जल्द भरे जायेगे और पैशन लगवाई जायेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मनु ने कहा कि यह कार्य विधायक राजिन्द्र बेरी के सहयोग से हो रहे है और वार्ड के बाकी विकास कार्य भी ज्लद पूरे किये जायेगे।