
जालंधर छावनी (गुलाटी)। कैंट रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। एसआई अशोक कुमार इंचार्ज जीआरपी जालंधर कैंट ने बताया कि आज ट्रेन नंबर 02237 बनारस एक्सप्रेस के ड्राइवर ने जीआरपी पुलिस को जानकारी दी कि एक व्यक्ति रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए उनकी ट्रेन के नीचे आ गया है जिसके चलते उस व्यक्ति की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि एएसआई जसविंदर सिंह ने 174 की कार्रवाई करते हुए दर्ज करअभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस व्यक्ति की पहचान में जुट गई है और लाश को 72 घंटों के लिए सिविल हस्पताल शिनाख्त के लिए भिजवा दिया है।