
जालंधर (वरुण)। जालंधर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार से डी.सी. ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिले में शनिवार को कोरोना से 3 की मौत जबकि 178 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में 1 साल की बच्ची सहित स्कूल स्टूडेंट्स शामिल है। आज आए पॉजिटिव रोगियों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) फिल्लौर, सरकारी स्कूल लंबा पिंड, सरकारी स्कूल भार्गव कैंप, सरकारी स्कूल बस्ती शेख, सरकारी स्कूल कोट बादल खां, सराकारी स्कूल ताजपुर, खरला किंगरा के एक परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 1 वर्ष की बच्ची भी शामिल है।