
जालंधर कैंट (गुलाटी)। विधायक प्रगट सिंह ने गांव समराई जंडियाला में हाकी व फुटबॉल के 100 खिलाड़ियों को खेल सामग्री दी गई। खिलाड़ियों को करीब 2.25 लाख रुपए की खेल सामग्री दी गई। इस अवसर पर सरपंच मक्खन पहलवान, कमलजीत सिंह, गोपी, मक्खन सिंह, रिंकू, सरपंच दीपा, सरपंच कमल सहित अन्य मौजूद थे। विधायक प्रगट सिंह ने सम्बंधित करते हुए कहा कि हमें छात्रों को पढ़ाने के साथ साथ खेलों में भी रुचि रानी चाहिए।