
मेयर की सिफारिश पर कमिशनर कसेंगे मिठ्ठू सहित अन्य बागी अफसरों खिलाफ शिकंजा
जालन्धर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल: विज्ञापन ठेके को रद्द करने के लिए बुलाई गई हाऊस मीटिंग का बायकॉट करना सुपरीडैंट मनदीप सिंह मिट्ठू सहित अन्य बागी अफसरों को अब मंहगा पड़ सकता है। इस मामले में मेयर की सिफारिश पर पहले ही ज्वाईंट कमिशनर हरचरण सिंह की अगुवाई में विज्ञापन एडहाक कमेटी की चेयरमैन नीरजा जैन तथा अन्य मैंबरों ने इस ठेके में हुई धांधलियों की जांच कर ली थी जिसमें स्पष्ट रूप से विज्ञापन विभाग से लेकर लीगल सैल की भूमिका संदेह के घेरे में है। मगर हाऊस मीटिंग का बायकाट करके अब अफसर खुद ही शक की दलदल में धसते जा रहे हैं।
कमिशनर करणेश शर्मा अब हाऊस मीटिंग दौरान हुई प्रोसीडिंग का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद इस मीटिंग का बायकाट करने वाले सभी अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी हो सकता है। बता दें कि इस मामले चंडीगढ़ तक भी अफसरों की मिलीभगत की रिपोर्टंे पहुंच चुकी हैं जिसमें अफसरों के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। कमिशनर की कारवाई से पहले चंडीगढ़ हैडआफिस की ओर से भी बागी अफसरों को तलब किया जा सकता है।
सुपरीडैंट मनदीप सिंह अपना बचाव करते हुए कह रहे हैं कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पुरानी विज्ञापन पोलिसी के आधार पर लगाए जा रहे हैं जबकि जब ठेका अलाट किया गया वह नए बाईलाज के अनुसार किया गया और इसमें कोई भी धांधली नहीं है सभी यूनिपोल अपनी ठीक जगह पर लगे हैं। जानबूझ कर इस मामले में राजनीति की जा रही है।