
इस बार दर्ज हो सकती है एफआईआर.. पढ़े क्या है मामला
जालन्धर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवालः माई हीरां गेट में स्थित किरण बुक शॉप की अवैध बिल्डिंग को निगम कमिशनर करनेश शर्मा के आदेशों के बाद सील किया गया था मगर बावजूद इसके यहां काम जारी रहा। बिल्डिंग इंस्पैक्टर मुनीष शर्मा ने बीते सप्ताह यहां मौका चैक किया तो बाहरी हिस्से पर फिल्मिंग लगाने का काम चल रहा था मगर उसे भी सील खुलने तक बंद करवा दिया गया था। अब किरण बुक शॉप के मालिक ने सीधे तौर पर निगम कमिशनर करनेश शर्मा को चैलैंज कर दुकान में लगी सील के बावजूद अंदर बने हाल को पुरानी दुकान के साथ मिलाकर वहां दुकानदारी चालू कर दी है मगर दुकान के बाहरी एक हिस्से में रस्मीतौर पर सील अभी भी लगी है।

यहीं नहीं इसी बिल्डिंग के साथ पीछे जाने वाली गली में किरण बुक शॉप के मालिक द्वारा एक पुराने मकान को खरीदकर वहां भी कंस्ट्रक्शन शुरु करवाई थी और वहां पहली मंजिल पर लैंटर डाल लिया था। इस मकान के हिस्से को भी अंदर ही अंदर तैयार किया जा रहा था और बाहरी दूसरी दुकान के साथ जोड़ने की तैयारी की जा रही थी मगर इस बिल्डिंग को भी निगम कमिशनर करनेश शर्मा के आदेशों के बाद सील कर दिया गया था। एनकांऊटर न्यूज को मिली वीडियो के अनुसार इस हिस्से में भी बाहर सील लगी हुई है और अंदर लेबर किताबें रखने के लिए रैक बना रहे हैं और छत की सीलिंग का काम चल रहा है। इसी बीच ऊपरी दूसरी मंजिल पर नया लैंटर डालने के लिए शटरिंग कर ली गई है जल्द ही यहां भी लैंटर डाल लिया जाएगा।
बता दें कि किरण बुक शॉप के मालिक ने अपनी पुरानी दुकान के पीछे दो रिहायशी मकान खरीदे थे जिन्हे गिराकर वहां बड़ा हाल बनाया गया और उसे पुरानी दुकान के साथ मिला लिया गया। मामले में कई बार एसटीपी परमपाल सिंह को शिकायतें पहुंची मगर उन्होंने कोई कारवाई नहीं की। इसके बाद जब मामला चीफ सैक्टरी के दरबार पहुंचा तो निगम कमिशनर करनेश शर्मा ने 8 फरवरी को दोनों इमारतों को सील करने के आदेश जारी किए। नगर निगम के रिकार्ड के अनुसार ये दोनो अवैध इमारतें सील हैं मगर मौके पर धड़ल्ले से काम जारी है।
इस मामले में बिल्डिंग इंस्पैक्टर मुनीष शर्मा ने कहा कि कल मौका चैक किया जाएगा अगर सील तोड़ी या फिर सीलिंग दौरान अंदर काम चलता पाया गया तो बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट पेश की जाएगी।