
जालंधर (वरुण)। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जो एक साथ कई-कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, मंगलवार सुबह अली मोहल्ला, जीटी रोड, शेखां बाजार, शक्ति नगर, बस्ती अड्डा पर सड़क किनारे खड़ी करीब 2 दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे मिले।
बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने देर रात पार्किंग में पड़ी कारों के शीशे तोड़कर स्टीरियो चोरी कर लिए। यह घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।