
जालंधर (वरुण)। कोरोना को लेकर जिले में फिर स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना से 5 की मौत जबकि 139 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में कुछ दूसरे जिले के भी बताए जा रहे है जबकि गुरु रविदास नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, बस्ती गुंजा, तेज मोहन नगर, अर्बन एस्टेट, किशन पुरा, न्यू अमन नगर, फिल्लौर, गोराया, सूर्य एन्कलेव, ग्रीन वुड एवेन्यू, करतारपुर, गुरु तेग बहादुर नगर आदि इलाकों के लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।