जालंधर, ENS: पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार बीते दिन शाम को थम गया था। वहीं पंजाब में आचार संहिता लागू होने व शहर में सुरक्षा 4 चौबंद होने के बावजूद लूट की वारदातों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं थाना रामामंडी के अंतर्गत आते रोशन सिंह भट्ठे वाले की गली के पास लुटेरों ने गाड़ी में जा रहे 12वीं के छात्र को निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरों ने पहले तो छात्र से गाड़ी लूटने का प्रयास किया। लुटेरों द्वारा गाड़ी छीनने के दौरान लड़के ने शोर मचाया तो लुटेरों ने गन प्वाइंट पर उससे मोबाइल, पैसे और घड़ी छीन लिए। पीड़ित के अनुसार जाते-जाते लुटेरे गाड़ी के शीशे भी तोड़ गए। पुलिस ने संतोखपुरा निवासी हैप्पी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी गुरिंदर फरार हो गया।
थाना रामामंडी की पुलिस को दी शिकायत में गाड़ी मालिक प्रितपाल ने बताया कि उसका टैक्सी स्टैंड है और उसके पास 3 गाड़ियां हैं। पीड़ित ने कहा कि देर रात बेटे अरमान का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान उनके पास कोल्ड ड्रिंक कम हो गई तो वह उसकी गाड़ी हुंडाई औरा लेकर करीब 8 बजे दोस्त के साथ पास ही गली में कोल्ड ड्रिंक लेने चला गया। कोल्ड ड्रिंक लेकर लौट रहा था कि गली के मोड़ पर बाइक सवार दो लुटेरों ने गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगा दिया।
लुटेरों ने गन प्वाइंट पर बेटे को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा तो बेटे ने विरोध किया। इसके बाद लुटेरों ने गाड़ी की चाबी निकाल ली। गन प्वाइंट पर लेकर मोबाइल, करीब दो हजार रुपये और घड़ी छीन ली। इसी बीच बेटे के दोस्त ने बाइक पर बैठे एक लुटेरे को पहचान लिया। उसने लुटेरे को हैप्पी नाम से बुलाया, लुटेरे ने भी पलटकर देखा। बेटे और उसके दोस्त ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बाइक सवार लुटेरे भाग गए। पुलिस ने वीरवार सुबह संतोखपुरा निवासी हैप्पी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी गुरिंदर की तलाश की जा रही है।