
जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में उपचुनाव भी खत्म हो गए है लेकिन पानी की समस्या को लेकर हलके के लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला पंज पीर क्लोनी से सामने आया है। जहां एक सप्ताह से पानी की समस्या से परेसान इलाका निवासियों ने आज धरना लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान इलाका निवासियों ने जालंधर-कपूरथला मुख्य मार्ग जाम कर करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की l रोष जताते हुए महिलाओं नें कहा कि पानी की समस्या को लेकर निगम अफसरों से लेकर नेताओं तक समस्याओ के बारे में बताया जा जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
जिसके चलते मजबूरन उन्हें आज सड़कों पर उतरना पड़ा। लोगों का कहना है कि यह सबसे पुराना इलाका है। जब यह कालोनी बनाई गई थी उस दौरान आसपास कुछ भी विकसित नहीं हुआ था। लोगों ने आरोप लगाए है कि एक सप्ताह से इलाके में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते इलाका निवासियों बच्चों के साथ मिलकर फैक्ट्रियों द्वारा किए गए पानी के बोर से पानी भरकर घरों को ले जा रहे है। लोगों का कहना है कि इलाके में पानी का टैंकर भी उन्होंने अपने पैसों से मंगवाया। वहीं इलाका निवासियों का आरोप है कि फैक्ट्रियों से पानी भरकर लाने से उनके बच्चे भी बीमार हो गए है। लोगों का आरोप है कि सीवरेज के पानी इलाके में भरा हुआ है।
लोगों का आरोप है कि इलाक में सीवरेज ब्लॉक हो चुके है, लेकिन उनकी समस्या का किसी ने कोई समाधान नहीं किया। धरने के दौरान इलाका निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आज समस्या का हल न हुआ तो रोड नहीं खोली जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ मुख्य रोड बंद होने से क्षेत्र मे स्थित फैक्ट्ररियों मे काम करने वाले लोगों को दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी धरने स्थल पर पहुंच गए है। पुलिस ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी समस्या का हल नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर करवाया जाएंगा। पुलिस का कहना हैकि लेकिन लोग धरना लगाए रखने पर अड़े हुए है।