जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट हाईवे पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के जालंधर दौरे के कारण पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया हुआ है। वहीं गवर्नर के दौरे से पहले तेज रफ्तार ट्रक ने गन्नों से भीर ट्रैक्टर ट्राली को साइड मार दी। इस घटना के दौरान चालक से ट्रैक्टर ट्राली हो गई बेकाबू और डिवाडर पर चढ़ गई और डिवाडर पर चढ़ने के बाद सड़क पर ट्राली पलट गई।
घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। इस घटना के दौरान पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और ट्रैक्टर ट्राली को सड़क किनारे में करने में जुट गए। दरअसल, घटना के कुछ देर बाद ही गवर्नर का काफिला इस रोड़ से गुजरना है। जिसको लेकर सड़क खाली करवाई गई है और रूट को डायवर्ट किया गया है। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों से बात करनी चाही, लेकिन घटना को लेकर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई भी कर्मी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं घटना से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।