
जालंधर, ENS: अमन नगर में घर के बाहर बैठी महिला पर युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। जहां महिला पर 4 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि घर के बाहर बैठी महिला पर 4 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। महिला पर हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि हमले दौरान कुर्सी पर बैठी महिला नीचे गिर गई, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए महिला युवकों को पकड़ने के लिए पीछे भागी, हालांकि युवक मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि हमले में महिला को ज्यादा चोटें नहीं आईं है। घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दे दी है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के बेटे हैप्पी ने बताया कि उसे फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी मां पर हमला कर दिया। हैप्पी ने कहाकि मां की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बेटा का कहना है कि फुटेज देखने से पता चलता है कि हमला लूटपाट के इरादे से नहीं किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।