जालंधरः महानगर में न्यू रसीला नगर में एक तांत्रिक बाबा सरफराज आलम के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता महिला ने बताया कि उसका पति लगातार बिमार चल रहा है, जिसका इलाज डॉक्टरों से करवाया लेकिन उन्हैं उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया, जिसके बाद उसे पता लगा कि तांत्रिक बाबा सरफराज आलम तांत्रिक शक्ति से फांडा करके सब ठीक कर देता है।
पीडित महिला पति ओर अपने देवर के साथ 6 नवंबर की देर शाम तांत्रिक बाबा के पास गई थी। वहां पर तांत्रिक ने उसे कहा कि पति पर बड़ी परेशानी है। फांडा करके एक ताबीज नहर के किनारे पेड़ से बांधने के लिए दिया। ताबीज लेकर उसका देवर चला गया तो बाबा ने उसे कमरे में बुलाया। पति भी जब साथ जाने लगा तो उसे वहीं रोक दिया कि और बोला फांडा करना है। जिसके बाद बाबा नें कमरा बंद कर उसे नशीली चीज़ सुंघा दी ओर उसके साथ साथ दुष्कर्म किया।
दरवाज़ा खोलने में देरी होने पर जब पति ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तो बाबा ने दरवाजा खोल दिया। पति को कुछ पता चलता, तब तक बाबा भाग गया। इसके बाद हम बदनामी के डर से घर आकर चुप रहे, मगर फैमिली ने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। जिसके बाद हमने रविवार को थाना-5 में शिकाय दर्ज करवाई । थाने में एएसआई तरसेम कौर ने पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली और प्राथमिक जांच के बाद बाबा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (रेप) का केस दर्ज कर लिया है।