
जालंधर, ENS: इंडस्ट्री एरिया ट्रांसपोर्ट नगर में देर शाम घर लौट रही निर्मला देवी (गांधी कैंप निवासी) को ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना-8 पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक साजन अहमद (जम्मू-कश्मीर निवासी) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार के विनोद कुमार ने बताया कि उसकी उसकी सास निर्मला देवी इंडस्ट्री एरिया में काम करती थी। वह और रोजाना की तरह सोमवार शाम काम खत्म करने के बाद वापस घर लौट रही थी कि उसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना-8 की पुलिस ने ट्रक चालक जम्मू कश्मीर के रहने वाले साजन अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।