जालंधर, ENS: महागनर में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला देओल नगर से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े दुकान पर बैठी महिला को बातों में उलझाकर 2 बाइक सवार स्नेचर महिला का फोन लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनविंदर कौर ने कहा कि दुकान में बैठी हुई थी। इस दौरान 2 बाइक सवार स्नेचर आए और उसे बातों में उलझाने लगे।
महिला ने कहा कि पहले कहने लगे कि फ्रूटी का छोटा पैक चाहिए, जैसे ही मैं फ्रूटी देने के लिए पीछे मुड़ी तो बाइक सवार मेरा फोन लेकर बाइक पर फरार हो गए। घटना की सूचना महिला ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। वहीं थाना भार्गव कैंप के एएसआई रघुवीर सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़िता के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।