
जालंधर, ENS: कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने सूझ-बूझ से जालंधर-होशियारपुर डीएमयू (74916) डी-रेल होने से बच गई। बताया जा रहा हैकि डीएमयू के नीचे लोहे का एक बड़ा टुकड़ा आ गया था और वह ट्रेन के साथ घिसता हुआ काफी आगे तक चला गया। जब जोर से आवाज आने लगी तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
किसी तरह से रेलवे कर्मचारियों ने लोहे का टुकड़ा बाहर निकाला। लोहे का टुकड़ा ट्रेन के नीचे कैसे आया, इस बारे में कोई भी रेलवे अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, सोमवार देर रात 11:30 बजे जालंधर सिटी स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी डी-रेल हो गई। इसकी सूचना रिस्पांस टीम को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को एक घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद पटरी पर चढ़ाया।