
जालंधर, ENS: होटल मैरिटन के पास टैंकर और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में ट्रैक्टर के 2 टुकड़े हो गए। वहीं घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से 2 हिस्सों में बंटे ट्रैक्टर को साइड पर करवाया। हालांकि घटना के दौरान गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक ने आरोप लगाए है कि वह टैंकर चालक द्वारा फेट मारने के चलते यह हादसा हुआ है। ट्रैक्टर चालक का कहना है कि वह मेन रोड से सीधा आ रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उसका ट्रैक्टर घूमकर टैंकर से जा टकराया। इस दौरान टैंकर के टायरों में फंसकर ट्रैक्टर पलटी खाता हुए दो हिस्सों में बंट गया। वहीं घटना के दौरान वह सड़क के दूसरी ओर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।